मेरठ 2 फरवरी। मुस्लिम महिलाओं को सामान अधिकार दिलाने हेतु व तीन तलाक बिल पास कराने की मांग को लेकर नंगला शाहू के ग्राम प्रधान परवीन चैहान व भाजपा नेता अनवार अली चैहान ने महामहिम राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन एडीएम सिटी मुकेश चंद को सौंपा। ज्ञापन में तीन तलाक बिल को पास कराने के साथ ही मुस्लिम महिलाओं को उनके सम्मान, न्याय, संवैधानिक अधिकारों के प्रति भारत सरकार को सजग कर उन्हे जागरूक कराने की मांग उठायी।
loading...