मेरठ 23 जनवरी। थाना सदर बाजार के क्षेत्र टंकी मोहल्ले में स्थित बिजली घर वैसे तो हर समय यहां खड़ी रहने वाली साईकिलो, वाहनों के कारण जाम की वजह बनता है। लेकिन जब यहां बिजली के बिल जमा होते हैं तब तो स्थिति बद से बदतर हो जाती है। कभी कभी तो वेस्ट एंड रोड से काली मंदिर के लिये दोपहिया वाहनों का निकला मुश्किल हो जाता है। जिससे आम आदमी तो परेशान हो जाते हैं जो लोग बिल जमा कराने आते हैं उन्हे भी कठनाईयों का सामना करना पड़ता है।
आसपास के लोगों का कहना है कि इस जाम से मुक्ति दिलाने हेतु पावर काॅर्पाेरेशन पश्चिमांचल के एमडी को इस ओर ध्यान देकर यहां एक व्यक्ति की तैनाती हर समय करनी चाहिये जिससे जिन दिनों में बिजली बिल जमा होते हैं वो उपभोक्ताओं के वाहन आदि को पार्किंग बनाकर वहां खड़ा करा सकें और आने जाने वालों को कठनाईयों का सामना न करना पड़ें।
loading...