जीएसटी की जटिलताओं व खामियों के खिलाफ व्यापारियों ने खोला मोर्चा

0
588

मेरठ 2 जुलाई। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल द्वारा व्यापारी नेता बीडी स्वामी और अमित अत्री के नेतृत्व में आज कलक्टेट में जोरदार प्रदर्शन कर जीएसटी की जटिलताओं व खामियों के संदर्भ में जिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नाम एक ज्ञापन सौंपा गया। इस मौके पर बीडी स्वामी व अमित अत्री के साथ सर्वप्रथम तो व्यापारियों ने जीएसटी के विरोध में जमकर नारेबाजी की और फिर जिलाधिकारी को 12 सूत्रीय 2 पृष्ठ का ज्ञापन देकर प्रधानमंत्री को भेजने का आग्रह किया गया। व्यापारी नेता अपनी बात के प्रति कलक्टेªट में आने वाले नागरिकों को आकर्षित करने और सबको अपनी परेशानियां जीएसटी से जो हो रही है उनसे अवगत कराने हेतु लगभग एक घंटे तक अपना विरोध प्रकट करते हुए डटे रहें। और पत्रकारों से खुलकर अपनी बात कहीं। बीडी स्वामी का कहना था कि जीएसटी लागू करते हुए एक देश एक टैक्स की बात कहीं गई थी लेकिन वर्तमान में कई राज्यों में मंडी शुल्क राजी है उसे पूर्ण रूप से लागू किया जाए। व्यापारियों के हित में अन्य 11 मांगे में भी प्रस्तुत की गई। बीडी शर्मा ने ज्ञापन में मांग की कि पेट्रोल डीजल को जीएसटी के दायर में लाया जाए, छापे के समय गिरफ्तारी का प्रावधान पूर्णतः समाप्त हो, सचल दल द्वारा किसी वाहन को किसी भी शहर में पकड़े जाने वाले शहर के बजाए पूर्व की बजाए पेनैल्टी केस की सुनवाई उसी व्यापारी के शहर में की जाए।

loading...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here