मेरठ 5 जनवरी। ई रिक्शा आॅनर्स वैलफेयर एसोसिएशन के बैनरतले आज जीम खाना मैदान स्थित अपार चैंबर में बैठक की जिसमे एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने भाग लिया। इस दौरान अध्यक्ष हाजी अफजाल ने कहा कि एसपी ट्रैफिक द्वारा ई रिक्शाओं के रूट निर्धारित कर उनके ई रिक्शा चालकों के ई रिक्शाओं पर रूट न डाले जबकि इनका कोई परमिट भी परिवहन विभाग द्वारा जारी नहीं किया जा रहा है और केंद्र सरकार के परिवहन मंत्रालय ने साभ साफ कर दिया कि ई रिक्शा पूरे महानगर में यात्रियों की सुविधाओं के अनुसार चलाए जा सकते हैं। इस दौरान निर्णय लिया कि अगर एसपी यातायात ने इस ध्यान नहीं दिया तो वह डीएम कार्यालय पर धरना प्रदर्शन करने पर आमादा होंगे। इस दौरान नवाबुद्दीन, अजय कुमार, फैयाज, राहुल, मौ. अकबर, मौ. शकील आदि बैठक में मौजूद रहें।
loading...