मेरठ 4 जनवरी। अन्य समस्याओं से जूझ रहे ट्रांसपोर्टरों ने आज ट्रांसपोर्टर गौरव शर्मा के नेतृत्व में टीपीनगर में चक्का जाम कर अन्य लोगों के साथ धरने पर बैठ गए। इस बीच ट्रांसपोर्टरों ने कहा कि अब वह शांत बैठने वाले नहीं हैं। इसके लिये उन्हे चाहे कितनी भी कठनाई क्यों न उठानी पड़े और अपने हक को हासिल करने के लिये आर पार की लड़ाई लड़ने को भी तैयार हैं। ट्रांसपोर्टरों के चक्का जाम से भारी वाहनों पर भी ब्रेक लग गया जिससे कार्य पूर्णतः बंद हो गया।
loading...