कमिश्नर ने नाले के किनारे किया वृक्षारोपण

0
1266

स्वच्छ पर्यावरण तथा हरियाली को बढ़ावा देने अवैध निर्माण व अतिक्रमण रोकने हेतुस्वच्छ पर्यावरण तथा हरियाली को बढ़ावा देने अवैध निर्माण व अतिक्रमण रोकने हेतु

मेरठ 7 सिंतबर। पर्यावरण संतुलन बनाये रखने और गदंगी को दूर तथा नालों की साफ सफाई और उन पर होने वाले अवैध निर्माणों को रोकने के दृष्टिकोण से मेरठ मंडलायुक्त डाॅक्टर प्रभात कुमार व सांसद राजेन्द्र अग्रवाल द्वारा प्रांत 8 बजें वृक्षारोपण कर नाले के किनारे किनारे पेड़ लगाने की शुरूआत की गयी। इस मौके पर उन्होने कहा कि यह तो अभी शुरूआत है आबूनाले से कालीनदी तक नाले की सफाई की जायेगी। पहले चित्र में वृक्ष लिये बच्चों के साथ स्वच्छ पर्यावरण की स्थापना के लिए पेड़ लगाने का संदेश देते मेरठ मंडलायुक्त डाॅ. प्रभात कुमार साथ में एसपी सिटी मान सिंह चैहान, व्यापारी नेता अंकुश चैधरी, विशाल जैन, सुरेन्द्र शर्मा, अमित नागर तथा वृक्ष लिये बच्चे दूसरे चित्र में वृक्ष लगाने के बाद सांसद श्री राजेन्द्र अग्रवाल, मंडलायुक्त डाॅक्टर प्रभात कुमार, वरिष्ठ अधिवक्ता सुधीर पुंडीर , वृक्षा रोपण करते एमडीए सचिव श्री राजकुमार, तीसरे चित्र में नालें के किनारें स्थिति का निरीक्षण करते कमिश्नर डाॅ. प्रभात कुमार साथ में विशाल जैन आदि नजर आ रहे है इस मौके पर सेंट जोंस की प्रिसिंपल चंद्र लेखा जैन, राहुल केसरवानी, अमित अग्रवाल, विपुल सिंहल, सुरेन्द्र शर्मा आदि मौजूद रहे।

loading...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here