मेरठ 15 फरवरी। खराब मोबाइल कनेक्टिविटि की समस्या से जूझ रहे कैंटवासियों को अब जल्द ही राहत मिलने वाली है। मोबाइल कनेक्टिविटी की समस्या कार्यवाहक सीईओ आलोक गुप्ता की प्राथमिकता में है। इस माह होने वाली कैंट बोर्ड बैठक में इस मसले पर उनका अहम फोकस रहेगा। कैंट बोर्ड में करीब एक लाख लोग रहते हैं कैंट में मोबाइल टावर नहीं होने की वजह से यहां कनेक्टिविटी की समस्या रहती है। नेट तो चल ही नहीं पाता। मोबाइल पर भी बात करते-करते अचानक काॅल कट जाती है। इस समस्या से निपटने के लिए कैंट बोर्ड ने जनवरी के पहले सप्ताह में 16 मोबाइल वैन टावर से कनेक्टिविटी देने की बात कही थी। मोबाइल वैन टावर को लेकर टेंडर निकाले गए थे। कई कंपनियों ने इसकी जानकारी ली लेकिन रूचि सिर्फ दो ने ही दिखाई थी। इससे पहले की काम आगे बढ़ता सीईओ का तबादला हो गया था। कैंट बोर्ड ने फिर से टेंडर निकाले थे।
अब कैंट में नहीं होगी मोबाइल कनेक्टिविटी की परेशानी
loading...