मेरठ 15 सितंबर। थाना सिविल लाईन प्रभारी धीरेंद्र ने आज गश्त के दौरान अब्दुल्लापुर में मिड डे के राशन को बेचते हुए यादगारपुर निवासी प्रवीन उर्फ मोनू व कुंवर को कई बोरी मिड डे के राशन सहित गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ करने पर दोनों ने बताया कि स्कूल में मिलीभगत करके मिड डे मिल के राशन की कालाबाजारी करते है और इसका कमीशन स्कूल वालों को दिया जाता है।
समाचार लिखे जाने तक पुलिस दोनों युवकों से पूछताछ कर रही थी। वहीं पुलिस की इस कार्रवाई को लेकर स्कूल प्रशासन में भी हड़कंप की स्थिति बनी हुई थी। वहंी पुलिस ने युवकों के पास से मिड डे मिल का सामान भी बरामद किया है।
loading...