मेरठ 2 जून। परतापुर पुलिस ने दो ऐसे शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया जो पिछले काफी समय से अवैध तमंचों व शराब की सप्लाई कर रहे थे जिन्हे परतापुर पुलिस ने सूचना के आधार पर धर दबोच लिया। पुलिस लाईन में आयोजित प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए एसएसपी राजेश पंाडे ने बताया कि शहरोज पुत्र मौहम्मद फईम निवासी पुरानी तहसील के पास मोहल्ला तोपड़ी वाड़ा थाना कोतवाली व समीर पुत्र युसूफ सैफी निवासी गोला कुंआ मस्जिद के सामने थाना लिसाड़ी जो की अवैध तमंचों व अवैध शराब की खरीद फरोख्त करते थे। जिनके पास से भारी मात्रा में अवैध अस्लाह बरामद किया गया।
loading...