मेरठ 12 सितंबर। थाना ब्रहमपुरी पुलिस ने 6 वर्ष से फरार चल रहें दो इनामी बदमाशों कों गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की।इस संदर्भ में आयोजित प्रेस वार्ता में एसपीसिटी मान सिंह चैहान ने बताया की नरेन्द्र निवासी गणेशपुरी व श्रीमती अर्चना निवासी गणेशपुरी जो कि 6 वर्ष से फरार चल रहंे थें। इन पर 5-5 हजार का इनाम घोषित किया गया था को गिरफ्तार किया।
loading...