मेरठ, 29 नबंवर (प्र)। मुखबिर की सूचना पर खरखौदा पुलिस ने बीती रात अलग-अलग स्थानों से दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बदमाशों के पास से तमंचा और जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं। दोनों अपराधी टॉप टेन सूची में शामिल हैं।बताया जा रहा है कि दोनों अपराधी किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे। इंस्पेक्टर खरखोदा ऋषि पाल शर्मा ने बताया कि बीती रात खरखौदा पुलिस बिजली बंबा क्षेत्र में गस्त पर थी। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर घोसी पुर के पास एक बदमाश को गिरफ्तार किया पूछताछ में बदमाशों ने अपना नाम सुल्तान उर्फ बोना पुत्र जुल्ल निवासी मुरादनगर बताया। पुलिस ने आरोपित के पास से एक तमंचा व दो जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। पुलिस का कहना है कि आरोपित बदमाश मुरादनगर थाने का हिस्ट्रीशीटर है और थाने की टॉप टेन सूची में भी शामिल है। वही कुछ देर बाद पुलिस ने घोसी पुर के पास से एक अन्य बदमाश को भी तमंचा और दो जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। पूछताछ में दूसरे बदमाश ने अपना नाम मोनू पाल निवासी घोसीपुरा बताया है।पुलिस ने बताया कि मोनू पाल खरखोदा थाने का हिस्ट्रीशीटर और टॉप टेन अपराधी की सूची में शामिल है। पुलिस ने दोनों बदमाशों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है। इंस्पेक्टर ऋषि पाल शर्मा का कहना है कि दोनों बदमाश किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे।
टॉप 10 सूची में शामिल दो बदमाश गिरफ्तार, तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद
loading...