मेरठ 30 मई। बैंकों में दो दिवसीय हड़ताल को लेकर आज सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के कर्मचारी व अधिकारी एकजुट हुए और प्रदर्शन कर विरोध जताया। यूनाइटेड फोरम आॅफ बैंक यूनियंस के आह्वान पर पीएनबी बैंक कर्मियों ने क्षेत्रीय कार्यालयों के बाहर प्रदर्शन किया। इस दौरान पंजाब नेशनल बैंक के पदाधिकारियों ने धरने को संबोधित करते हुए कहा कि आईबीए द्वारा प्रस्तावित 2ः वेतन बढ़ोतरी के प्रस्ताव के विरोध में यह हड़ताल देशभर में की जा रही है जिसके मददेनजर यहां भी इसका विरोध जताया जा रहा है तथा इस प्रस्ताव को लेकर बैंक कर्मियों का अधिकारियों में रोष है। दो दिन की बैंक सेवा बाधित होने से उपभोक्ताओं को काफी परेशानियों का सामना भी करना पड़ रहा है।
loading...