मेरठ 18 मई। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के दर्जनों लोगों ने आज उर्जा भवन पर जोरदार प्रदर्शन करते हुए दो पृष्ठ का ज्ञापन एमडीए पंवार आशुतोष निरंजन को सौंपा। ज्ञापन देते हुए मंडल के प्रातीय अध्यक्ष बनवारी लाल कंछल ने मांग करते हुए कहा की बिजली विभाग द्वारा मीटर लगाये जाते समय सीलिंग सार्टिफिकेट मौके पर नहीं दिये जा रहे जिसे दिया जाए, देहात क्षेत्रों में वोल्टज कम आने से व्यापार का स्तर गिर रहा है, वर्तमान में सभी डिमांड मीटर लगा दिये गए है जिनमे प्रयोग किया गया लोड संभतः रिकार्ड हो जाता है इसलिये लोड के नाम पर की जा रही चेकिंग से हो रहे उपभोक्ता उत्पीड़न आदि को दूर किया जाए। प्रदर्शन करने वालों में नरेश कुच्छल, लोकेश कुमार अग्रवाल आदि शामिल रहें।
loading...