रिमोंट कंट्रोल से बिजली चोरी करने वाले दो शातिर गिरफ्तार

0
509

भारी संख्या में रिमोट डिवाइस बरामद, पिछले एक साल से शातिर कर रहे थे बिजली चोरी

मेरठ 9 जुलाई। पुलिस ने ऐसे गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया जो रिमोट कंट्रोल से बिजली की चोरी कर रहे थे। जिसकी शिकायत मोहल्ले के लोगों ने लखनउ स्थित विद्युत विभाग के उच्चाधिकारियों को दी थी जिसके बाद बिजली विभाग की विजिलेंस टीम ने छापामारी करते हुए दो शातिर बिजली चोरों को गिरफ्तार किया जो रिमोर्ट कंट्रोल से बिजली चोरी कर रहे थें।
पुलिस लाईन में आयोजित प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए एडीजी प्रशांत कुमार ने कहा कि साजिद पुत्र सगीर अहमद निवासी शाहपीर गेट थाना कोतवाली व संजय कुमार रस्तोगी पुत्र स्वर्गीय एमपी रस्तोगी निवासी शास्त्रीनगर जो उपभोक्ताओं को सस्ते दामों में रिमोट व डिवाईज उपलब्ध कराता था। उन्होंने बताया कि यह लोग दिल्ली से 2400 रूपये में बिजली की डिवाइस खरीदकर लाते थें और यहां अधिक दामों में बेचते थे। जिनके पास से भारी मात्रा में पुलिस ने बिजली की रिमोट डिवाइस बरामद करते हुए बड़ी सफलता हासिल की है। बताया जाता है कि दो अभियुक्तों ने एक वर्ष में करोड़ो रूपये का चूना लताते थें।

loading...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here