मेरठ 6 जून। एक लाख रूपये लूट की घटना में लिप्त दो बदमाशों को सरूरपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। बदमाशों के पास से घटना में प्रयुक्त बाइक व अन्य सामान बरामद किया है। वहीं पीड़ित परिजनों ने पुलिस की इस कार्यप्रणाली की प्रशंसा की हैं । पुलिस लाईन में आज प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए एसएसपी राजेश पांडे ने बताया कि एक जून को सरूरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पांचलीखुर्द निवासी ताहिर से बाइक सवार बदमाशों ने एक लाख रूपये की लूट की थी। घटना में पीड़ित की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी हुई थी। आखिरकार सरूरपुर पुलिस को इस घटना में शामिल विकास पुत्र अशोक निवासी सरूरपुर व गौरव पुत्र सुरेंद्र निवासी सरूरपुर को गिरफ्तार किया जिन्होंने लूट की घटना को स्वीकार किया। जिनके पास से दो तमंचे, 315 बोर, लूट में प्रयुक्त स्पलेंडर बाइक व 91 हजार 300 रूपये की नकदी बरामद की। प्रेसवार्ता में एसपी देहात राजेश कुमार सहित अन्य पुलिस अधिकारी भी मौजूद रहें।
सरूरपुर में हुई लूट का खुलासा, दो बदमाश गिरफ्तार
loading...