मेरठ 27 जून। चैन व पर्स लूट करने वाले बाइक सवार दो बदमाशों को आखिरकार पुलिस ने गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। दबोचे गए दोनों बदमाशों ने पूछताछ में कई घटनाओं को स्वीकार किया। पुलिस लाईन के सभागार कक्ष में प्रेसवार्ता केा संबोधित करते हुए एसपी सिटी रणविजय सिंह ने कहा कि गत 24 अप्रैल को नौचंदी ग्राउंड बिजली घर के सामने मोटरसाइकिल सवार दो अज्ञात बदमाशों ने स्कूटी सवार महिला के सिर में तमंचे की बट मारकर गले में पड़ी सोने की चैन लूट ली थी। जिस संबंध थाना नौचंदी में मुकदमा दर्ज कराया गया था। पुलिस तभी से दोनों बदमाशों की गिरफ्तारी के लिये ताबड़तोड़ दबिशें व गुप्त जांच में जुटी हुई थी। सिविल लाईन के नेतृत्व में उ.नि. फिरेाज अख्तर ने टीम गठित की और दो बदमाशों को दबोच लिया। पूछताछ में बदमाशों ने इस घटना सहित अन्य घटनाओं से इस्तकबाल किया। एसपी सिटी ने बदमाशों की पहचान आदिल पुत्र अमीरूददीन कुरैशी निवासी 60 फुटा रोड सरिये वाले के पास समर गार्डन व लल्ला उर्फ सलमान पुत्र इज्जत उर्फ शाकत कुरैशी निवासी घंटे वाली गली थाना लिसागड़ीगेट के रूप में करायी। बदमाशों के पास से एक अदद बना तमंचा, एक चैन मय लोकेट 2800 रूपये तथा मोटरसाइकिल बरामद की।
पर्स व चैन लूटने वाले दो बदमाश धरे
loading...