मेरठ 24 फरवरी। साकेत स्थित आईटीआई कालेज में आज बेरोजगारों के लिये मेला लगाया गया जिसमें कई अभ्यार्थियों को रोजगार मुहैया कराया तो कुछ को समय अवधि रखा गया। इस मौके पर मेले में पहुंचे भारतीय जनता पार्टी के मेरठ हापुड़ लोकसभा सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने युवाओं को रोजगार के लिये प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश व केंद्र सरकार लगातार युवाओं को रोजगार देने के लिये प्रयासरत है और आगे हर संभव बेरोजगार युवकों को रोजगार देने के लिये कोशिश की जाएगी ताकि उत्तर प्रदेश उत्तम प्रदेश बन सकें और लंबे समय पीएम मोदी व सीएम योगी की सत्ता में मजबूती बनी रहें।
loading...