मेरठ 26 सितंबर। गत एक सप्ताह पूर्व दिल्ली रोड स्थित यूनियन बैंक आॅफ इंडिया में रात्रि के समय नकब लगाकर चोरी करने वाले दो बदमाशों को पुलिस ने आखिर कार गिरफ्तार कर ही लिया जबकि गिरोह के दो सदस्य फरार हैं जिनकी गिरफ्तारी के लिये पुलिस ताबड़तोड़ दबिशे दे रही है। आज पुलिस लाईन में एसपी सिटी ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि एसएसपी के आदेश अनुसार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। जिसके तहत ब्रहमपुरी क्षेत्राधिकारी अपने क्षेत्र में चेकिंग कर रहे थे।
इस बीच पुलिस ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जो यूनियन बैंक आॅफ इंडिया में चोरी की घटना में लिप्त पाए गए। एसपी सिटी ने बदमाशों की पहचान सुरेंद्र पुत्र जय सिंह निवासी नई बस्ती थाना टीपीनगर व सुशील उर्फ सुनील पुत्र
ब्रहमदास निवासी थाना नौचंदी के रूप में की जबकि फरार अभियुक्त संदीप पुत्र रज्जू निवासी भावनपुर व संदीप उर्फ चिंटू निवासी भावनपुर को गिरफ्तार करने में पुलिस दबिशें दे रही है जिन्हे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। एसपी सिटी ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश शातिर किस्म के अपराधी है ।