मेरठ 20 जून। थाना सिविल लाईन के अंतर्गत डीएन. इंटर काॅलिज के पास स्थित नालें में एक युवक का अज्ञात शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी तथा देखते ही देखते भारी संख्या में लोगो की भीड़ जुट गयी। सूचना मितले ही क्षेत्र की सबंधित पुलिस मौके पर पहुंची और काफी देर तक शव की शिनाख्त कराने का प्रयास किया मगर समाचार लिखे जाने तक यह नही पता चल पाया की मृतक अज्ञात युवक किस मौहल्लें का है। पुलिस ने शव को अपने कब्जें मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।
loading...