मेरठ 21 फरवरी। कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत शोभापुर गांव में बीती रात पीछे से अज्ञात वाहन की टक्कर से स्कूटी सवार दंपत्ति व एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों ने आनन फानन में उन्हे कैलाशी अस्पताल में भर्ती कराया। घायलों के परिजनों ने थाना कंकरखेड़ा पहंुचकर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ तहरीर दी पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। बताया जाता है कि मनोज बंसल निवासी न्यू सैनिक कालोनी निवासी अपनी पत्नी व एक बच्चे के साथ शादी समारोह में गये थे। रात करीब 11 बजे वह अपनी एक्टिवा से पत्नी व बच्चे के साथ घर आ रहे थे जैसे ही वह शोभापुर गांव पहुंचे तभी तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि स्कूटी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और दंपत्ति व बच्चा बुरी तरह घायल हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसे के बाद एक्टिवा में आग लग गई।
loading...