मेरठ 28 मार्च। यूपी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन के दर्जनों पत्रकारों ने आज कलक्ट्रेट पहुंचकर एक ज्ञापन महामहिम राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन डीएम की गैरमौजूदगी में एडीएम फाईनेंस को सौंपा। ज्ञापन में मांग की गई कि आरा, भिंड और दिल्ली सहित अन्य राज्यों में पत्रकारों की हो रही हत्याएं, छेड़छाड़ आदि घटनाओं पर रोष व्यक्त किया। यूनियन के पश्चिमी उत्तर प्रदेश प्रभारी एवं मान्यता प्राप्त पत्रकार पंकज कुमार मंगल ने कहा कि अब चैथा स्तम्भ भी सच्चाई को उजागर करने में डरने लगा है। अगर केाई पत्रकार सच्चाई को जनता के सामने लाता है तो उसे सफेदपोशों द्वारा मरवा दिया जाता है या फिर अपने दबंगों से मौत के घाट उतारकर हादसों का रूप दिया जा रहा है जो बहुत ही शर्म की बात हैं। इस दौरान नरेंद्र, संजय , अरविंद शुक्ला, संतराम पांडे, संजय श्रीवास्तव, दीपक , राम प्रकाश, हशमे आलम, पारस गुप्ता, विजय, विरेंद्र, दीपक आदि मौजूद रहें।
यूपी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन ने पत्रकारों की हो रही हत्या व अभद्रता के विरोध में खोला मोर्चा
loading...