मेरठ 3 जुलाई। उप्र व्यापार मंडल द्वारा आज पत्रकारों को पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्यो के लिए सम्मानित किया गया। जिसमें भारी संख्या में पत्रकार शामिल थे। इस मौके पर सम्मानित करने वाले व्यापारी धीरज गोयल, प्रदेश अध्यक्ष महेश शर्मा पश्चिमी उप्र प्रभारी तरूण शर्मा प्रदेश प्रवक्ता, अरविंद पालिवाल जिलाध्यक्ष, कुलदीप गुप्ता महानगर अध्यक्ष आदि व्यापारी मौजूद थे। इस मौके पर आॅनलाईन न्यूज चैनल ताजाखबर.काॅम के चेयरमेन व यूपी मजीठिया बोर्ड के सदस्य अंकित बिश्नोई को सम्मनित करते महेश शर्मा व अन्य व्यापारी चित्र में नजर आ रहे है।
loading...