मेरठ 7 नवबंर। लालारामानुज दयाल वैश्य बाल सदन मे आज दिन में तीन बजें से भारतीय रेडक्रांस सोसाईटी जिला शाखा द्वारा निशुल्क चिकित्सा जांच शिविर लगाया गया जिसका शुभारंभ नगर मजिस्ट्रेट श्री एमपी सिंह रेड्रकांस सोसाइटी के चेयरमेन अजय मितल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. राजकुमार एवं रेडक्रांस सोसाईटी जिला शाखा के पूर्व चेयरमेन प्रमुख दंत रोग चिकित्सक डाॅ. प्रदीप शुक्ला द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया गया। डाॅ. गलेन्द्र शर्मा वाईस चेयरमेन कोषाध्यक्ष मनमोहन अग्रवाल के प्रयासों से लगे शिविर में डाॅ. प्रदीप शुक्ला, डाॅ. सारिका सिह, डाॅ. विनोद कुमार आदि द्वारा बच्चों का परिक्षण कर उन्हे दवाईयां आदि दी गयी। बाल सदन पहुचंने पर अतिथियों का स्वागत बाल सदन के मंत्री श्री हर्षवर्धन विट्टन एडवोकेट, श्री रवि मल्होत्रा आदि द्वारा किया गया। मजिठिया बोर्ड यूपी के सदस्य तथा बाल सदन की कार्यकारणी के सदस्य आॅल इंडिया न्यूज पेपर्स एसोसिएशन आईना के राष्ट्रीय जनरल सेकेट्री श्री अंकित बिश्नोई ने आयोजकों को इस पवित्र और अच्छे कार्य के लिए अपनी बधाई दी तो मुख्य अतिथि सिटी मजिस्ट्रेट श्री एमपी सिंह ने सभी बच्चों के चिकित्सा कार्ड बनवाकर देने की घोषणा की।
कैम्प की सफलता में पंकज मंगल डाॅ. वीपी शर्मा, कोषाध्यक्ष मनमोहन अग्रवाल, लोकेश वशिष्ठ, निशांत गर्ग, अवधेश श्रीवास्तव तथा सुंदर स्वरूप शर्मा, धीरेन्द्र कुमार आदि का विशेष योगदान रहा।
रेडक्रांस सोसाईटी जिला शाखा द्वारा वैश्य बाल सदन में लगाये गये निशुल्क चिकित्सा शिविर का सिटी मजिस्ट्रेट ने किया शुभारंभ, डाॅ. प्रदीप शुक्ला आदि ने बच्चां का किया चैकअप
loading...