मेरठ 9 जून। लाला रामानुज दयाल वैश्य बाल सदन के बच्चों को निरंतर स्वास्थ रखने और उनकी सुविधाओं के लिये प्रयासरत वर्तमान मंत्री श्री हर्षवर्धन राजवंशी बिटटन एडवोकेट की देखरेख में बाल सदन के बच्चों में कैल्शियम की निःशुल्क जांच हेतु गत दिनों भारत विकास परिषद के नरेंद्र अग्रवाल के सौजन्य से प्राप्त नौ बजे से ढाई बजे तक एक शिविर लगाया गया जिसमें योग्य व्यक्तियों द्वारा कैल्शियम की जांच की गई। इस मौके पर वरिष्ठ अधिवक्ता ओम प्रकाश शर्मा, रवि मल्होत्रा एडवोकेट, हरिओम अग्रवाल आदि विशेष रूप से मौजूद बताए गए। स्मरण रहे कि हर्षवर्धन बिटटन एडवोकेट की देखरेख और उचित प्रशासनिक व्यवस्था के चलते बालसदन की स्थिति में निरंतर सुधार भी हो रहा है पिछले वर्ष बच्चों में अच्छे संस्कार के लिये उन्होंने राष्ट्रीय स्तर पर सक्रिय आरकेवी फाउंडेशन की ओर से महापुरूषों के प्रेरणादायक प्रसंगों के स्लोगन भी लगवाए तो डा. श्री सुनील कुमार जैन के सहयोग से पशुओं के लिये दाने की व्यवस्था कराई गई। और पर्याववरण की शुद्धता हेतु पेड़ पौधों का रोपण तथा साफ सफाई व पुताई आदि भी करायी गई बताते हैं कि बिना किसी सरकारी सहायता के जितने अच्छे प्रकार से लाला रामानुज दयाल वैश्य बाल सदन की व्यवस्थाएं चल रही है उतनी शायद प्रदेश व देश में बहुत कम ऐसे संस्थानों में व्यवस्थाएं हैं और खासकर सरकारी सहायता अथवा सरकार द्वारा संचालित ऐसी संस्थाओं की स्थिति तो काफी दयनीय बताई जाती हैं ।यहां समाजसेवियों व दानदाताओं द्वारा भी बाल सदन की प्रतिष्ठिता व ईमानदार प्रशासन के चलते खुलकर हर प्रकार से बच्चों की सुविधा के लिये साधन भी उपलब्ध कराए जाते हैं।
निरंतर प्रगति की ओर अग्रसर लाला रामानुज दयाल वैश्य बाल सदन में लगा निःशुल्क कैल्शियम का जांच शिविर
loading...