मेरठ 17 नवंबर। मवाना रोड स्थित जेपी गु्रप आॅफ इंस्टीट्यूट मेरठ में सांसद माननीय वरूण गांधी के आगमन पर इंस्टीट्यूट के के लोगों द्वारा मुख्य अतिथि का भव्य स्वागत किया गया। इस मौके पर श्री गांधी ने विद्यार्थियों को शैक्षिक व्याख्यान दिया। इसी क्रम में जेपी ग्रु्रप आॅफ इंस्टीट्यूट के सभी संस्थानों के निदेशकों को शिक्षा के क्षेत्र में उनके योगदान के लिये एवं अध्ययनरत छात्र छात्राओं को जिन्होंने विश्वविद्यालय की परीक्षाओं में अच्छा प्रदर्शन किया उन्हे वरूण गांधी जी द्वारा सम्मानित किया गया। इस मौके पर डा. संजीव शर्मा ने अपने संबोधन में विद्यार्थियों को आगे बढ़कर देश का नाम रोशन करने के लिये प्रेरित किया। इसके अलावा डा. कीर्ति महाजन के सहयोग से वरूण गांधी जी द्वारा वृक्षारोपण भी किया गया। कार्यक्रम में संस्थान के चेयरमैन जयप्रकाश अग्रवाल, अध्यक्ष डा. हरिओम अग्रवाल, निदेशक डा. संजीव कुमार शर्मा, अनुराग अग्रवाल, संगीता अग्रवाल, विशाल अग्रवाल, ऐनी अग्रवाल आदि मौजूद रहें।
उल्लेखनीय कार्य करने वाले छात्र छात्राओं को वरूण गांधी ने किया सम्मानित
loading...