मेरठ 30 मई। राष्ट्रीय कवि संगम मेरठ प्रांत मेरठ द्वारा क्रांति सूर्य स्वातंत्रय वीर विनायक दामोदर सावरकर की 135वीं जयंती के शुभावसरपर श्री सेंसर पांचाल, पूर्व अधिशासी अभियंता सिंचाई विभाग की अध्यक्षता में काव्य गोष्ठी का आयोजन सूरजकुंड पार्क मेरठ में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ वीर सावरकर व मां सरस्वती पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलन से हुआ। वीर सावरकर जी के जीवन से संबंधित प्रेरक व मार्मिक प्रसंगों का उल्लेख करते हुए शीलवर्द्धन ने कहा कि हिन्दू हृदय सम्राट अद्म्य साहसी स्वातन्त्रवीर, देश भक्त कुशल संगठनकर्ता, समाजोद्वारक, राजनीतिज्ञ एवं साहित्य मनीषी वीर सावरकर बहुआयामी प्रतिमा के धनी थे। वीर सावरकर द्वारा प्रतिपादित मूल्यों व आदर्शों का अनुसरण कर हम सभी राष्ट्रोत्थान के लिए कार्य करें। काव्य गोष्ठी में श्री विक्रम प्रताप वर्मा, श्री वेद ठाकुर, श्री सुधीर अनुपम, श्री उमंग गोयल, श्रीमती क्षमा शर्मा ने सरस्वती वंदना की। श्री सुशील कुमार, श्री तनूज, अक्षित, श्री सुल्तान सिंह सुल्तान ने काव्य पाठ किया। श्री सेंसर पाॅचाल ने अपे अध्यक्षीय सम्बोधन में क्रांतिकारी वीर सावरकर के जीवन चरित्र व उनके द्वारा सृजित साहित्य पढ़ने की अपेक्षा की। कार्यक्रम का सफल संचालन श्री तनूजा अपने अक्षित ने किया। कार्यक्रम के अंत में संस्था अध्यक्ष डा. प्रतीक गुप्ता ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
वीर सावरकर की 135वीं जयंती मनाई
loading...