मेरठ 9 सितंबर। लालकुर्ती थाना क्षेत्र के भगत सिंह लाईन के पास आज सुबह आर्मी के एक निजी वाहन की सवारियों से भरे टेंपू की आमने सामने की जोरदार टक्कर हो गई। जिसमें टेंपू में सवार पांच यात्री बुरी तरह घायल हो गए। जिसमे एक की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है जिसे जसंवत राय अस्पताल में भर्ती कराया। हादसे की सूचना मिलते ही थाना लालकुर्ती पुलिस मौके पर पहुंची और घायल यात्रियों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया। उधर हादसा होते ही रोड के दोनों ओर वाहनों की कतार लग गई।
पुलिस ने बामुश्किल जाम को मुक्त कराया। बताते चले कि हादसा इतना जोरदार था कि टैंपू का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। लोगों की माने तो टैंपू बेगमपुल से गंगानगर की ओर जा रहा था लेकिन भगतलाईन के समीप जोरदार टक्कर हो गई। पुलिस हादसे की जांच में जुट गई है।
loading...