Friday, October 11

सदर क्षेत्र में गायों को लेकर जा रही गाड़ियां पकड़ी, गौरक्षकों का हंगामा

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ, 04 सितंबर (प्र)। थाना सदर बाजार में गत देर रात हिंदू संगठन के गौरक्षकों ने थाना सदर क्षेत्र में गायों से भरे 3 वाहनों को पकड़ लिया। ये ट्रक सिकंदराबाद से मेरठ होते हुए सरधना से आगे पैठ की तरफ जा रहे थे। गौरक्षकों का आरोप है कि पशुओं को गैरकानूनी तरीके से ले जाया जा रहा था। ये वाकई बेचने जा रहे थे या कटान के लिए पुलिस को जांच करना चाहिए।
सूचना पर मौके पर गौरक्षक सचिन सिरोही सहित अन्य लोग पहुंचे।

सचिन सिरोही ने बताया कि वाहनों में पशु बेचने के लिए ले जाए जा रहे थे तथा उनके पास गाय खरीद की तीन फर्जी रसीद दिल्ली के पते की प्राप्त हुई है जो की एक जांच का विषय है। खरीदार का नाम उमर है जो बुढ़ाना का रहने वाला है। जो गायों का विक्रता है। हिंदूवादी नेताओं ने खुद गायों की पिकअप को रुकवाया और हंगामा कर दिया।

सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने उमर को बुलवाया लेकिन वो नहीं आया। तीसरी गाड़ी मौके से फरार हो गई। जो अब तक पुलिस की पकड़ से दूर है। मौके पर हंगामा करने वाले गौरक्षकों का आरोप है कि पुलिस ने गो तस्करों से हल्की-फुल्की पूछताछ कर उन्हें छोड़ दिया। हिंदूवादी नेताओं ने नारेबाजी करते हुए काफी हंगामा भी किया।

हिंदूवादी नेताओं ने मामले की तहरीर दी तथा गायों के साथ पकड़े गए सभी चार युवकों को जिनका नाम कैफ सिराजुद्दीन एवं दो व्यक्ति और के ऊपर गायों की खरीद और बेचने वाले सभी व्यक्तियों की पूर्णता जांच गहराई से करने की अपील की है। मेरठ पुलिस दिन एवं रात में गायों से भरे ट्रैकों की गहनता से जांच करें और हर ट्रक को रोक कर डॉक्यूमेंट चेक करें और इस प्रकरण में दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो।

Share.

About Author

Leave A Reply