वेंक्टेश्वरा समूह ने दिया जोशीमठ आपदा प्रभावितो के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष में 25 लाख रुपये का सहयोग

0
91

मेरठ, 04 फरवरी (प्र)। आज का दिन उत्तर भारत के अग्रणी शैक्षणिक समूह वेंक्टेश्वरा समूह के लिए बेहद खास रहा। पिछले दो दशक से गुणवत्तापूर्ण उच्च शिक्षा देने के साथ-2 पूरे देश में अपने सामाजिक सरोकारो के लिए विख्यात वेंक्टेश्वरा समूह के चेयरमैन डॉ0 सुधीर गिरि ने आज उत्तराखण्ड के जोशीमठ में भू धॅसाव के कारण आयी प्राकृतिक आपदा के पीड़ितो के पुर्नावास एवं शिक्षा के लिए स्वेच्छा से आगे बढ़ते हुए राज्य के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी से मिलकर उनको 25 लाख रुपये की आर्थिक मदद का चैक सौंपा।

उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने वेंक्टेश्वरा समूह के चेयरमैन डॉ0 सुधीर गिरि के इस सामाजिक प्रयास की मुक्त कण्ठ से प्रशंसा करते हुए कहा कि आदरणीय डॉा0 सुधीर गिरि जैसे शिक्षाविदो एवं समाजसेवियों के कारण ही आज मानवता जिन्दा है।

वेंक्टेश्वरा समूह के चेयरमैन डॉ0 सुधीर गिरि के प्रतिनिधि एवं विश्वविद्यालय के प्रतिकुलाधिपति डॉ0 राजीव त्यागी ने समूह चेयरमैन की इस ’’शानदार स्वैच्छिक पहल’’ के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि आदरणीय समूह चेयरमैन डॉ0 सुधीर गिरि ने जोशीमठ आपदा पीड़ितो के लिए खुद पहल करते हुए राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से उनके देहरादून कैन्ट रोड स्थित आवास पर मुलाकात करते हुए उन्हें पीड़ितो की पदद के लिए 25 लाख का चेक भेंट किया। वेंक्टेश्वरा समूह के चेयरमैन डॉ0 सुधीर गिरि की जोशीमठ आपदा प्रभावी लोगो के लिए इस शानदार पहल पर देश भर से विभिन्न शिक्षाविदों, राजनायिको, सामाजिक संस्थाओ द्वारा उनको शुभकामनाऐं मिल रही है।

डॉ0 गिरि को शुभकामनाऐं देने वालो में उत्तराखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री एवं वर्तमान में महाराष्ट्र के राज्यपाल श्री भगत सिंह काश्यारी, उत्तराखण्ड के चीफ सेकरेट्री एस0एस0 संधू, उच्च शिक्षा मंत्री डॉ0 घन सिंह रावत, मेरठ के चिकित्सक डॉ0 नीरज काम्बोज, वरिष्ठ पत्रकार/सम्पादक डॉ0 ललित भारद्वाज, डॉ0 सुनील जिन्दल, अध्यन स्कूल से संजय अग्रवाल, वेंक्टेश्वरा के सी0ई0ओ0 अजय श्रीवास्तव, प्रभारी कुलपति डॉ0 राकेश यादव, कुलसचिव डॉ0 पीयूष पाण्डेय, मेरठ परिसर निदेशक डॉ0 प्रताप सिंह, अलका सिंह, सी0एफ0ओ0 विकास भाटिया, ब्रजपाल सिंह, दीपक कुमार, अरूण गोस्वामी, एस0एस0 बघेल एवं मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि लोग रहे।

loading...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here