मेरठ 8 दिसंबर। बागपत रोड स्थित विद्या नाॅलेज पार्क में इस सप्ताह 2 कैम्पस प्लेसमेन्ट का आयोजन किया गया। जिसमें जनरल इलैक्ट्रीकल व माईक्रोमेक्स कैम्पस प्लेसमेन्ट के लिये आयी। इन कैम्पस प्लेसमेन्टस में विद्या नाॅलेज पार्क के इंजीनियरिंग विभाग के अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों ने भाग लिया।
प्लेसमेन्ट प्रक्रिया में कम्पनी के एच.आर अधिकारियों ने सबसे पहले सभी छात्र-छात्राओं को एक सेमिनार में सम्बोधित कर कम्पनियों की कार्यप्रणालियों से अवगत कराया और उन्हें जाॅब प्रोफाइल के बारे में जानकारी दी। तत्पश्चात चयन प्रक्रिया में छात्र-छात्राओं का चयन हुआ। जनरल इलैक्ट्रीकल में इंजीनियरिंग विभाग के आषीश कुमार, अभिषेक कुुमार, महोम्म्द अरस सैफी, विशु गुप्ता, याशनी जैन, आशीष जैन, आयुष जैन, खुशी शर्मा, आदि छात्र रहे।
माईक्रोमेक्स में इंजीनियिंरग विभाग के विजय, अवनतीक उपाध्याय, अंकित कुमार, प्रिंस तनवार, विपुल कुमार, निशंात सिंह, अर्पित चैधरी, ब्रजापल सिंह, ईशा, दीपक, पलक गर्ग, पायल वर्मा, विनीत कुमार, याव्निश गौतम, अर्पणा गोयल, यतेन्द्र, नमन कंसल, हर्षिता बिसवास, सुमित चैधरी, अंकित सिंह, शिप्रा गुप्ता, नितिशा चैधरी आदि छात्र रहे। यह सूचना पाकर चयनित छात्रों एवं उनके अभिभावकों में खुशी की लहर दौड़ गयी। इस अवसर पर विद्या नाॅलेज पार्क के कार्यकारी निदेशक श्री विशाल जैन ने चयनित छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की।