मेरठ 12 दिसम्बर। नवनिवार्चित महापौर सुनीता वर्मा के पति पूर्व विधायक योगेश वर्मा द्वारा महापौर व पार्षदों के शपथ समारोह अथवा निगम बैठकों आदि को लेकर दिये जा रहे ब्यानों ने अब विवाद का रूप ले लिया है नगर निगम बैठकों की शुरूआत वंदेमातरम को लेकर योगेश वर्मा द्वारा दिये गये लाठी डंडों से सबंध ब्यान पर भाजपा के नेता भी सामने आने लगे है उप्र भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के संयोजक वीनित शारदा अग्रवाल तथा भाजपा के झुग्गी झोपड़ी सैल के राष्ट्रीय सहसंयोजक श्री सुनील भराला का कहना है की योगेश वर्मा के लाठी झंडों का जवाब त्रिशूल, पर्शे और गदा से दिया जायेगा। अगर वंदेमातरम यहां नही गाया जायेगा तो क्या पाकिस्तान में जाकर गायेगे। बताते चले की पूर्व में भाजपा नेता राजकुमार कौशिक द्वारा भी श्री योगेश वर्मा के ब्यान को लेकर कचहरी में प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा गया था। तो गत दिवस शहर में आये उप्र के चिकित्सा शिक्षा मंत्री मेरठ के प्रभारी श्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने भी श्री वर्मा के ब्यान पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की थी। और कहा था की सभी जानते है की वंदेमातरम का विरोध करने वालो की मंशा क्या है।
दैनिक केसर खुशबू टाईम्स से सहभार
वंदेमातरम के विरोध पर भाजपा अपना सकती है सख्त रूख, लाठी डंडों का जवाब त्रिशुल पर्शे और गदा से दिया जायेगा: वीनित शारदा अग्रवाल
loading...