मेरठ 30 जनवरी (प्र)। आज उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन के प्रदेश महामंत्री बृजेश शुक्ला पूर्व राज्य मंत्री/ प्रदेश कार्यसमिति सदस्य भारतीय जनता पार्टी द्वारा मेरठ में व्यापारियों के संगठन हेतु जिलाध्यक्ष व महानगर अध्यक्ष का मनोनयन किया गया।
जिला अध्यक्ष पद पर विपुल सिंघल तथा महानगर अध्यक्ष पद पर मनोज गुप्ता का मनोनयन किया गया।
प्रदेश महामंत्री बृजेश शुक्ला ने कहा की उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन पिछले कई दशकों से उत्तर प्रदेश के व्यापारिक एवं औद्योगिक संस्थाओं के महासंगठन के रूप में माननीय नरेश अग्रवाल राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व सांसद राज्यसभा पूर्व मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार के नेतृत्व में देशभर में व्यापारियों एवं उद्योगों की समस्याओं को हल करने में कार्यरत है। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन के प्रदेश अध्यक्ष माननीय नितिन अग्रवाल आबकारी एवं मद्यनिषेध मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार है। प्रदेश महामंत्री बृजेश शुक्ला ने मेरठ के व्यापारियों को उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन से जुड़ने का आह्वान किया ।
उन्होंने कहा कि संस्था का उद्देश्य व्यापारी समाज को राजनीति में लाना है । अभी तक व्यापारी समाज में दूसरे लोगों को चंदा देकर राजनीति में आगे बढ़ाने का काम करता आया है। अब व्यापारी समाज को राजनीति में स्वयं आने का समय है , चाहे वह नगर पालिका, नगर निगम ,नगर पंचायत, जिला पंचायत, विधायक अथवा सांसद का चुनाव हो। इन सभी में मजबूती से लड़ कर राजनीति में व्यापारी को अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी होगी। संगठन का उद्देश्य आगामी 2024 के लोकसभा चुनाव में व्यापारी समाज के साथ मिलकर पुनः भाजपा की सरकार को देश में लाने का काम करना होगा, और आदरणीय नरेंद्र मोदी जी को देश का प्रधानमंत्री बनाने के लिए तन मन धन से मेहनत करनी होगी। संगठन के सामने व्यापारी समस्याएं सर्वोपरि हैं परंतु उसके साथ-साथ राजनीतिक दृष्टिकोण भी आवश्यक है। व्यापारी राजनीति में आए ताकि वह अपनी समस्याओं को स्वयं सदन में रखकर उनका हल निकाल सके ।
इस मौके पर संस्था में मनोनीत किए गए जिला अध्यक्ष पद पर विपुल सिंघल ने मेरठ के समस्त व्यापारी को आश्वस्त किया की मेरठ जिले के व्यापारी का किसी भी प्रकार का शोषण नहीं होने दिया जाएगा ।व्यापार में आने वाली बाधाओं का निवारण मेरठ स्तर पर अथवा आव्यशकता पड़ने पर प्रदेश व देश के नेतृत्व का सहयोग लेकर उन्हें दूर करने का हर संभव प्रयास किया जाएगा। इस मौके पर प्रदेश मंत्री अंकुर जैन, नवीन अग्रवाल, सुशील रस्तोगी, प्रमोद चन्द केला, नितिन, अम्बुज रस्तोगी, आशीष गुप्ता, पुष्पेंद्र गोयल, सचिन पंवार, प्रवीण चौधरी, वरुण सिरोही, पीयूष गुप्ता आदि उपस्थित रहे।