मेरठ 27 जनवरी (प्र)। आज मेरठ में भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं भाजपा व्यपार प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक विनीत अग्रवाल शारदा ने शहर सर्राफ़ा शास्त्री नगर सेण्ट्रल मार्केट नई सड़क गढ़ रोड सहित विभिन्न स्थानो में 74 वें गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर ध्वजारोहण किया गया।
साथ ही भाजपा नेता विनीत शारदा ने व्यापारियों को सम्बोधित करते हुए कहा आज हम 74 बा गणतन्त्र दिवस मना रहे है। आज हमारे देश का शोभाग्य है हमारा देश मज़बूत हाथो में है। देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने देश का नाम विश्व पटल पर उचा किया हे आज देश प्रदेश में श्री मोदी जी श्री योगी जी के सासन में छोटे व्यापारी लघु उधमी किसान माता बहनो युवा छात्र- छात्रायो को मान सम्मान सुरक्षा रोज़गार उपलब्ध हे २०१४ से पहले देश की हालत बद से बदत्तर थे आज भारत दिन दूनी तरक्की कर रहा हे शारदा ने कहाँ उत्तर प्रदेश में चौमुखी विकास हो रहा है अपराधी भयभीत है।
देश विदेश के व्यपारी उधमी उत्तर प्रदेश में दिल खोल कर निवेश कर रहे है। प्रदेश की ख़ुशहाली समजवादी पार्टी के नैतायो से देखी नहीं जा रही सपा के नेता स्वामी प्रशाद मोरया ने हिन्दुयो के ग्रन्थ रामचरितमानस मानस पर उँगली उठा कर देश समस्त हिन्दू समाज का अपमान किया हे भगवान राम का अपमान समाजवादी पार्टी वक़्त वक़्त पर करती आई है अब हिन्दू समाज इसको वरदाश्त नहीं करेगा इनकी हिम्मत हे तो क़ुरान पर बोलकर दिखाये दिन में तारे नज़र आ जायेंगे सपा हो कांग्रेस हों वामपन्थी हों ममता दीदी हो सब वक़्त वक़्त पर हमारे भगवानो का अपमान करते रहते एक फ़ैशन सा बना लिया हे इन पर कड़ी कार्यवाही हो कैड़ी इन्हें सजा मिले नहीं तो राष्ट्रधर्म एवम् देश विरोधी उल्टा सीधा बोलने पर इन स्वामी प्रशाद जैसे कीड़े को जो घिनौनी मानसिकता रखता हे गन्दे विचार ,गंदी सोच राजनीति के नाम पर कलंक हे मुझे सक हे यह हिन्दु भी की नहीं इसे अविलंब पाकिस्तान भेज देना चाहिए श्री शारदा ने माँग की समाजवादी पार्टी के मुखिया श्री अखलेश यादव इस पर अभी तक क्यों चुप हे बे साफ़ करे और स्वामी प्रसाद को अपनी पार्टी से बाहर निकाले और अपने नेता की इतनी गन्दी बात पर देश से माफ़ी माँगे।