Wednesday, October 16

पांच गुना अधिक टैक्स देते हैं लेकिन सुविधाएं नहीं मिलतीं, संयुक्त व्यापार संघ ने नगर आयुक्त कार्यालय का किया घेराव

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 24 सितंबर (प्र)। आवासीय भवन स्वामियों से पांच गुना अधिक टैक्स देते हैं, फिर भी सड़क, पेयजल, स्ट्रीट लाइट और शौचालय जैसी मूलभूत सुविधाओं के लिए मोहताज हैं। नवरात्र शुरू होने वाले हैं। रामलीला का आयोजन भी जगह-जगह होगा, लेकिन अभी तक नगर निगम की तैयारी नदारद है । कभी अतिक्रमण तो कभी प्रतिबंधित पालीथिन को लेकर उत्पीड़न किया जाता है। ऐसी ही तमाम समस्याओं को लेकर संयुक्त व्यापार संघ के अध्यक्ष अजय गुप्ता के नेतृत्व में व्यापारियों ने नगर आयुक्त कार्यालय का घेराव किया। कार्यालय में मौजूद नगर आयुक्त सौरभ गंगवार को नौ सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा।

सोमवार को घेराव के दौरान व्यापारियों ने नगर निगम पर बाजारों की उपेक्षा का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि घंटाघर के आसपास के बाजारों की सड़क गड्ढों में तब्दील हैं। नगर निगम की पालिका बाजार समेत सभी दुकानों की छतें जर्जर हो चुकी हैं। कभी भी निर्माण अनुभाग ने इनकी मरम्मत कराने की जरूरत महसूस नहीं की। टीम बनाकर सर्वे कराया जाए। बाजारों में महिलाओं के लिए पिंक शौचायलों का निर्माण भी नहीं कराया गया। स्वच्छ भारत मिशन में जो प्रस्ताव बने, वे जमीन पर नहीं उतरे। व्यापारियों ने कहा कि उन्हें बाजार में पार्षद कोटे से सिर्फ सड़क निर्माण नहीं चाहिए। बाजार की जरूरतों के अनुसार मूलभूत सुविधाएं चाहिए। अतिक्रमण व प्रतिबंधित पालीथिन के नाम पर व्यापारियों का उत्पीड़न बंद हो । अध्यक्ष ने कहा कि दुकानदार दुकानों के टीन शेड इसलिए बढ़ाते हैं, ताकि उनका सामान बरसात में भीगे नहीं, धूल से बचा रहे । घेराव के दौरान महामंत्री सरदार दलजीत सिंह, बृजेंद्र अग्रवाल, कमल ठाकुर समेत बड़ी संख्या में अलग-अलग क्षेत्र के व्यापारी मौजूद रहे।

बागपत रोड पर चिह्नित करें वेंडिंग जोन
संयुक्त व्यापार संघ की ओर से बागपत रोड पर कान्हा प्लाजा के सामने चले रहे धरने की बात उठी। कहा गया कि प्लाजा के दुकानदार सामने से ठेले वालों को हटाने की मांग कर रहे हैं। कई दिनों से दुकानदारी ठप है। इसे गंभीरता से लेते हुए बागपत रोड पर स्ट्रीट वेंडिंग जोन चिह्नित करें। उसमें ठेले वालों को बसाएं, ताकि किसी भी दुकानदार का नुकसान भी न हो और समस्या का निदान भी हो जाए।

ये रहीं प्रमुख मांगें
• बाजारों में मार्ग प्रकाश की व्यवस्था और सफाई का रोस्टर बने ।
• बाजारों में सड़क निर्माण के लिए अलग से बजट निर्धारित हो ।
• ग्राहकों के लिए बाजारों में शौचालयों का निर्माण कराया जाए।
• सभी बाजारों में जलनिकासी की समुचित व्यवस्था की जाए।
• पेयजल के लिए बाजारों में वाटर कूलर लगें। देखरेख व्यापारी करेंगे।
• निगम की दुकानों का नाम परिवर्तन की कार्रवाई शुरू हो ।

Share.

About Author

Leave A Reply