मेरठ 20 जनवरी (प्र)। मेरठ में सोमवार को सुबह से ही माैसम साफ रहा। धूप निकल गई। इससे सर्दी से लोगाें को राहत मिली। इससे पहले रविवार को भी कई दिन बाद तेज धूप निकली तो लोगों को ठंड से राहत मिली। कई दिन से कड़ाके की ठंड के चलते लोग परेशान थे। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि अगले दो दिन तक मौसम ऐसे ही बना रहेगा।
जनवरी महीने में लगातार ठंड से लोग बेहाल हैं। ठंड कई साल के रिकॉर्ड तोड़ रही है। रविवार को कई दिनों बाद तेज धूप निकली तो लोगों को ठंड से कुछ राहत मिली।
सरदार पटेल कृषि विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डॉ. यूपी शाही ने बताया कि मौसम कार्यालय पर दिन का अधिकतम तापमान 24.4 डिग्री और रात का न्यूनतम तापमान 8.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। मौसम वैज्ञानिकों ने 21 और 22 जनवरी को वेस्ट यूपी के कई जिलों में बारिश की संभावना जताई है। वहीं, रविवार को प्रदूषण के स्तर में बढ़ोतरी हुई है। मेरठ का एयर क्वालिटी इंडेक्स 192 दर्ज किया गया है।
आज बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, सोनभद्र, मीरजापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदासनगर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, कुशीनगर, गोरखपुर, महाराजगंज, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, कानपुर देहात, मथुरा, आगरा, फिरोजाबाद, इटावा, जालौन, हमीरपुर, झांसी और आसपास के इलाकों में कोहरा रहेगा। सोमवार के बाद से पूरे प्रदेश में मौसम साफ हो जाएगा।
वहीं मौसम विज्ञानी मो. दानिश ने बताया कि 20 से 23 जनवरी तक सुबह कोहरा या धुंध देखने को मिलेगी। दोपहर में आसमान साफ रहेगा और धूप निकलेगी। न्यूनतम तापमान में वृद्धि देखने को मिलेगी। 20 से 30 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से ठंडी हवा चलेगी।