मेरठ 12 मार्च। ग्राफिक डिजाईनर नताशा वर्मा और जिम ट्रैनर संजीव विवाह सूत्र में बंधे। आज काली पलटन रोड स्थित अन्नपूर्णा मंदिर के सभागार में दिन में लगभग तीन बजे दोनों ने एक दूसरे को वर माला डालकर बधाई और शुभकामनाओं के बीच एक दूसरे को जीवन साथी चुना। इस मौके पर आये रिश्तेदारों मित्रो व अन्य अतिथियों के साथ ही अन्नपूर्णा चैरिटेबल हाॅस्पिटल के महामंत्री ब्रजभूषण गुप्ता, मजीठिया बोर्ड यूपी के सदस्य व आॅन लाईन न्यूज चैनल ताजा खबर डाॅट काॅम के चेयरमैन अंकित विश्नोई, आरकेवी फाउंडेशन के संस्थापक व दैनिक केसर खुशबू टाईम्स के संपादक रवि कुमार विश्नोई, अविराज सिंह विश्नोई आदि द्वारा नताशा वर्मा व संजीव को बधाई देते हुए उनके सुखद वैवाहिक जीवन की कामना की गई।
loading...