मेरठ 25 अक्टूबर। चेम्बर आॅफ काॅमर्स एडं इंस्डट्री बाॅम्बे बाजार के सभागार आगामी 28 अक्टूबर को प्रातः 11ः30 बजें एक बैठक किठौर रोड राघव रिजेसी, हापुड़ में आयोजित की गयी है जिसमें आईजी पुलिस श्री राम कुमार आईपीएस मौजूद रहेगे। बताते है की इस दौरान बढ़ते अपराधों से उद्योगपतियों को पड़ रही परेशानी तथा प्रभावित हो रहे उद्योगों पर चर्चा होगी। उक्त सूचना सेकेट्री एस. बलवीर सिंह द्वारा सदस्यों को निमंत्रण पत्र भेजकर की गयी है। वरिष्ठ उपाध्यक्ष डाॅ. ब्रजभूषण गोयल, उपाध्यक्ष नील कमल पुरी व के.एल. सिंहल आदि ने सदस्यो से इसमें बढ़ चढ़कर भाग लेने का आग्रह किया।
loading...