मेरठ 2 फरवरी। शहर को जाम से मुक्त कराने के लिये प्रयास करने का दावा कर रही यातायात पुलिस सड़कों से हटकर खड़े दोपहिया वाहनों का चालान तो करने में लगी है लेकिन इस्टर्न कचहरी रोड पर उत्तर प्रदेश सरकार की निर्माण नीति के विपरीत मानचित्र के विरूद्ध समय समय पर जाम का कारण बनने वाली इस बिल्डिंग के खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं कर रही । यह विषय सोचनीय तो है ही चित्र को देखकर यह दिखाई दे रहा है कि यहां खड़े होने वाले वाहन दिन में कई बार जाम का कारण बनते होंगे।
loading...