मेरठ: स्कुलों में विंटर ब्रेकस की तारिख हुई तय

0
979

मेरठ। स्कूलों में प्रवेश प्रक्रिया के साथ-साथ विंटर ब्रेक की भी तैयारी हो चुकी हैं। स्कूलों ने विंटर ब्रेक की डेट जारी कर दी है। वहीं, अधिकांश सीबीएसई के स्कूलों में 10वीं और 12वीं में विंटर ब्रेक न के बराबर होगा। स्कूलों में 10वीं-12वीं की कक्षाएं चलेंगी। सहोदय के सचिव राहुल केसरवानी ने बताया कि अधिकांश स्कूलों में छोटी कक्षाओं में ही विंटर ब्रेक होगा। बोर्ड की कक्षाओं में न के बराबर ही छुट्टियां होंगी। विंटर ब्रेक स्कूलों में अपने स्तर से तय होगा। प्रत्येक स्कूल अपनी सुविधा के अनुसार ही ¨वटर ब्रेक करेंगे। वहीं अधिकांश स्कूलों में बोर्ड को देखते हुए एक्सट्रा क्लास चलेंगी। उधर, सेंट मेरी में 22 दिसंबर को आखिरी शिक्षण कार्य दिवस होगा। सुपरवाइजर अजय एंथानी ने बताया कि कार्य दिवस के बाद जनवरी में कब तक छुट्टियां होंगी यह कंफर्म नहीं है। सोफिया स्कूल में संभव है 22 को अंतिम कार्य दिवस हो।

सेंट थॉमस इंग्लिश मीडियम स्कूल-23 दिसंबर से पांच जनवरी तक
आर्मी पब्लिक स्कूल, दीवान पब्लिक स्कूल
एमपीएस ग्रुप-एक जनवरी से 10 जनवरी तक
द अध्ययन स्कूल, डीपीएसआई-31 दिसंबर से 14 जनवरी तक
बीएनजी स्कूल -29 दिसंबर से चार जनवरी तक
सत्यकाम इंटरनेशनल स्कूल-31 दिसंबर से 10 जनवरी तक
द आर्यंस पब्लिक स्कूल-29 दिसंबर से सात जनवरी तक
करन पब्लिक स्कूल-एक जनवरी से
केवी स्कूल-23 दिसंबर से 11 जनवरी तक

loading...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here