मेरठ 8 मार्च। विश्व गुर्दा दिवस व अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में डा. संदीप कुमार गर्ग व डा. शालीन शर्मा एवं डाॅ. शरतचंद गर्ग एवं सहयोगियों तथा डाॅक्टरों द्वारा गुर्दा दानकर्ता और गुर्दा ग्रहणकर्ता मरीजों का परिचय सम्मलेन आज आईएमए हाॅल में आयोजित किया गया जिसमें डा. संदीप ने महिलाओं में गुर्दे से संबंधित होने वाली बीमारियों से अवगत कराया तथा महिलाओं को स्वस्थ्य रहने के लिये नियमित व्यायाम-खानपान के बारे में बताया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में आदेश भड़ाना, प्रशांत, सोनू बैसला, अमरीश भाटी, धीर कुमार, अमित शर्मा, रविंद्र, करन अरोरा, संजय यादव अब्दुल कादिर, उमेश चंद पांडे आदि का विशेष सहयोग रहा।
loading...