मेरठ 19 जून। आज दूसरे दिन उप्र पुलिस कांस्टेबिल भर्ती की लिखित परिक्षा सुबह 8 बजें से 9 बजें के बीच सभी अभियार्थीयों को परीक्षा सेंटरों पर पहुंचना था लेकिन कुछ अभियार्थी देर से पहुंचे जिस कारण उन्हे परीक्षा से वंचित होना पड़ा जनपद में 4 शिफ्टों में चली परीक्षा में करीब 19 हजार 6 सौ 38 अभियाथियों ने हिस्सा लिया। सभी अभियाथियों को केवल बाॅल पेन व एडमिट कार्ड ले जाने की अनुमति थी। दूसरी तरफ परीक्षा के नोडल अधिकारी एसपी ट्रैफिक संजीव वाजपेयी ने कहा की सभी परिक्षा केन्द्रों पर एक एसआई दो महिला पुलिस तथा 4 पुलिस कर्मियों को तैनात करने के साथ ही सभी परीक्षा केन्द्रों पर सीसीटीवी कैमरो को लगाया गया था। जिस कारण किसी भी छात्र को नकल करने का कोई भी चांस नही मिलपाया।
loading...