मेरठ 18 जून। आज कड़ी सुरक्षा के बीच जनपद के 19 परिक्षा केन्द्रों पर यूपी पुलिस कांस्टेबिल की लिखित परीक्षा शुरू हुई। इस दौरान परिक्षार्थियों की परिक्षा केन्द्रों के बाहर वाहन चैकिंग की गयी। इसके तहत रोडवेज बस अड्डे, रेलवे स्टेशन सहित शहर के अन्य हिस्सों में छात्रों की काफी भीड़ भाड़ रही जिसके चलते कही कही जाम लगने की सम्भावना दिखायी दी। दूसरी तरफ एसपी ट्रैफिक संजीव वाजपेयी के संचालन में आज और कल पुलिस भर्ती की हो रही परिक्षा के दौरान किसी के द्वारा गड़बड़ी करने पर सख्त कार्यवाही की चेतावनी दी गयी थी। चित्र में रिषभ एकेडमी में पुलिस भर्ती परीक्षा देती छात्रा तथा दूसरे चित्र में चैकिंग करते शिक्षक।
loading...