मेरठ 24 अक्टूबर। मानसिक रूप से परेशान चल रहे एक युवक ने अपने घर में ही फांसी का फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। वहीं इस घटना के बाद क्षेत्र के लोगों में तरह तरह की चर्चाएं सुनने को मिली। थाना सिविल लाईन पुलिस के तरूण सिंह पुत्र जसवंत सिंह निवासी मिशन कंपाउंड जो की कचहरी में एक अधिवक्ता के यहां मुंशी के पद पर कार्यरत था और उसका कुछ समय पहले ही पत्नी से किसी बात को लेकर तलाक हो गया था और घर पर अकेला रहता था। बताया जाता है कि तरूण तलाक के बाद काफी मानसिक तनाव में लिप्त था जिससे आहत होकर उसने फांसी लगाकर मौत को गले लगा लिया।
loading...