मेरठ 17 नवंबर। जिले के इंचैली थाना क्षेत्र में एक युवक की उसके छोटे भाई ने गोली मारकर हत्या कर दी। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया जा रहा है कि मृतक नशे का आदि था और नशे में अश्लील हरकतें करता था। मामला इंचैली थाना क्षेत्र के आखेपुर का है।
पुलिस के मुताबिक, मृतक सोनू पुत्र राजबीर नशे का आदि था और शराब के नशे में अक्सर अश्लील हरकतें करता था। घर परिवार की महिलाओं के सामने भी वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आता था। सोनू शराब के नशे में गलत हरकत करने का प्रयास करने लगा। जब उसके छोटे भाई मोनू ने उसे रोका तो वह उसके साथ मारपीट करने लगा। दोनों भाईयों में कहासुनी के बाद छोटे भाई मोनू ने बड़े भाई सोनू को गोली मार दी। गोली लगने से सोनू की मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया। इसके बाद आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी। लावड़ चैकी प्रभारी विकास चैहान का कहना है, ष्परिजनों की तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। आरोपी के पास से उस तमंचे को बरामद कर लिया गया है, जिससे उसने अपने भाई की हत्या की। आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
आपस में कहासुनी के बाद छोटे भाई ने बड़े भाई को मारी गोली, मौत
loading...