मेरठ 5 फरवरी। युवा सेवा समिति के अध्यक्ष ब्रदर अली के नेतृत्व में दर्जनो लोगो ने जिला अस्पताल मे मरीजों को सुविधा ना मिलने से उत्पन्न हो रही परेशानियों को लेकर जिला अस्पताल पर प्रदर्शन कर एक पृष्ठ का प्रार्थना पत्र सीएमएस को सौंपा। जिसमंे कहा गया है कि जिला अस्पताल में हदय रोग से सबंधित कोई डाॅक्टर या सर्जन मौजूद नही है और अल्ट्रासाउड की मशीने हमेशा खराब रहती है। जिससे मरीजों को इधर उधर भटकना पड़ता है।
प्रदर्शन करने वालों में अमित गाजी, अरशद सेफी, सैफुद्दीन, नईम, वासीत, इकबाल, आजाद, जमीर, पप्पन, मुल्ला इरफान आदि शामिल रहे।
loading...