Monday, December 23

वीसी साहब मानचित्र पास का बोर्ड लगाकर आपके सहयोगियों की मदद से करोड़ों कमा रहे है अवैध निर्माणकर्ता, दो चार निर्माणों की जांच तो कराईए

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 17 जून (प्र)। मेरठ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष द्वारा अवैध निर्माणों के खिलाफ जब भी कोई कार्रवाई शुरू की जाती है तो जिस क्षेत्र में निर्माण हो रहा होता है उस क्षेत्र के अवैध निर्माण रोकने से संबंध अधिकारी इंजीनियर व जूनियर इंजीनियर आदि अवैध निर्माणकर्ता को बचाने और अपने अफसरों को गुमराह करने के लिए रिपोर्ट लगा देते है कि निर्माण का मानचित्र पास है।

माननीय वीसी साहब नक्शा पास तो जरूर हो सकता है लेकिन वो कितने गज में था और उसमें क्या क्या पास था जिस जमीन पर निर्माण किया गया है उसका भूउपयोग रिहायशी है या कर्मशियल मौके पर क्या बनाया गया है यह किसी के द्वारा बताने व जाने की कोशिश नहीं की जाती। इसीलिए माननीय मुख्यमंत्री जी के द्वारा यह जाने की कोशिश कोई नहीं करता कि मानचित्र पास होने की आड़ में क्या क्या बन रहा है और यही से सीएम यूपी की अवैध निर्माण रोकने के अभियान की असफलता शुरू होती है। और शहर में चारों ओर अवैध निर्माणों का एक जंगल सा शासन की निर्माण नीति के विपरित तो हो ही रहा है। अवैध निर्माणकर्ता बिल्कुल सड़क पर निर्माण कर रोड़ बाइडनिंग हरित पट्टी के साथ साथ नाले नालियों की जमीन भी दबाकर निर्माण कर रहे है और कहीं कही तो जितनी जमीन पर नक्शा पास होता है उतनी ही निर्माण कर्ताओं द्वारा सरकार की या अवैध रूप से घेर ली जाती है।

वीसी साहब अगर किसी दिन आप या सचिव साहब क्षेत्र का दौरा कर बन रही कच्ची कालोनियों आदि का मौका मुआयना करेंगे तो पता चलेगा कि कितनी ही कालोनियों व निर्माणों पर मानचित्र पास का बोर्ड लगाकर पीछे ही पीछे कृषि शिक्षा आदि की जमीनों पर कर्मशियल व रिहायशी निर्माण बिना मानचित्र के ही कर लिये गये है और यह सब वीसी साहब आपके विभागीय के सहयोगियों जेई एई की मेहरबानियों से हो रहे है। आप जांच कराईयें और अपने पोर्टल पर डालियें कौन कौन सी कालोनियों नक्शे के अनुसार बनी है जनता से राय मांगी तो पता चलेगा कि अवैध निर्माण रोकने से संबंध अधिकारियों की मिलीभगत से कितना बड़ा अवैध निर्माण का धंधा चल रहा है। और अगर कालोनियों और निर्माणों के नाम प्रकाशित होंगे तो उनमें क्या क्या कमी है शहर के जागरूक नागरिक आपको या मीडिया के माध्यम से उजागर करने में देर नहीं करेंगे।

वीसी साहब कुछ ग्रुप तो सिर्फ मानचित्र पास के नाम पर अवैध निर्माण कर सरकार को निर्माण में विभिन्न रूपों में मिलने वाले राजस्व की चोरी कर करोड़ों रूपये कमा रहे है।

Share.

About Author

Leave A Reply