दैनिक केसर खुशबू टाइम्स
मेरठ, 22 जुलाई। धार्मिक दृष्टि से लाभकारी महाशिवरात्रि पर्व को लेकर जारी तैयारियों के बीच आज 22 जुलाई से शुरू हुआ सावन माह 19 अगस्त सोमवार को समाप्त होगा। धार्मिक विद्वानों के अनुसार आज के दिन विशेष शुभ योग है। दूसरी तरफ आज सुबह ही पड़ी मूसलाधार बारिश से कई प्रकार के लाभ भी होने की बात सामने आ रही है। सबसे बड़ा यह है कि उमस भरी गर्मी से कुछ समय से राहत तो मिल ही गई। दो अगस्त को शिवरात्रि मनाई जाएगी जिसके लिए पूरे देश में भगवान आशुतोष की आराधना सच्चे मन से करने के लिए तैयारियां शुरू हो गई हैं। इस दौरान महिलाएं सावन व 16 सोमवार का व्रत भी रखती हैं और भगवान शिव की आराधना करती हैं।
अपने शहर में प्रसिद्ध औघड़नाथ काली पलटन मंदिर और बागपत के पुरा महादेव मंदिर पर प्रबंध समितियों द्वारा भगवान को जल अर्पण करने वाले श्रद्धालुओं के साथ ही हरिद्वार से गंगाजल लेकर आ रहे कांवड़ियों का जलार्पण बिना किसी परेशानी के कराने हेतु मंदिरों में भक्तों के लिए बैरिकेटिंग लोटों का इंतजाम और सफाई की व्यवस्था करने के अतिरिक्त स्वयंसेवकों की डयूटी भी लगाई गई हैं। आज पहले सोमवार को सुबह से ही धार्मिक आस्था के केंद्र काली पलटन मंदिर में भक्तों का आना तथा जल चढ़ाने का जो सिलसिला शुरू हुआ वो खबर लिखे जाने तक जारी था। मंदिर कमेटी के अध्यक्ष सतीश सिंघल, पूर्व अध्यक्ष डॉ. एमके बंसल, महामंत्री सुनील गोयल, उपाध्यक्ष ब्रजभूषण गुप्ता, व राजेंद्र गुप्ता आदि के अनुसार जलार्पण का कार्य बिना किसी विघ्न के संपन्न कराने हेतु युद्ध स्तर पर की जा रही हैं तैयारियां। इसके अतिरिक्त सदर थाने के पीछे बिल्लेश्वर महादेव मंदिर, न्यू मोहनपुरी में दयालेश्वर मंदिर, नई सड़क पर भोलेश्वर मंदिर, गंगानगर स्थित जागेश्वर मंदिर, विश्वनाथ मंदिर, दिल्ली रोड स्थित शिवमंदिर बेगमबाग के महादेव मंदिर, शिवपार्वती मंदिर आदि समेत शहर के तमाम मंदिरों में भक्तों का आना जल चढ़ाना चलता रहा। कुल मिलाकर सावन के पहले सोमवार पर भक्त खुश नजर आए। और उनके द्वारा पूरी आस्था के साथ अपने अराध्य देव की पूजा अर्चना की गई।
प्रस्तुति: अंकित बिश्नोई, पत्रकार