Monday, December 23

हेलिकॉप्टर से होगी निगरानी, डीएम-एसएसपी शिवभक्तों पर करेंगे पुष्प वर्षा

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 01 अगस्त (प्र)। कांवड़ मार्ग और प्रमुख मंदिरों की निगरानी के लिए मेरठ जोन को बुधवार को हेलिकॉप्टर मिल गया है। शाम को साढ़े बजे हेलिकॉप्टर पुलिस लाइन में पहुंच गया है। एडीजी जोन डीके ठाकुर ने बताया कि बृहस्पतिवार को मेरठ, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर और बागपत में हेलिकॉप्टर से निगरानी के साथ शिवभक्तों पर फूल बरसाए जाएंगे। हेलिकॉप्टर में सभी जिलों के डीएम और एसएसपी निगरानी करेंगे। शुक्रवार को आईजी नचिकेता झा और कमिश्नर सेल्वा कुमारी जे. निरीक्षण करेंगे।

शिवरात्रि पर जलाभिषेक के लिए बाबा औघड़नाथ मंदिर में चप्पे-चप्पे पर फोर्स तैनात कर दी गई है। एटीएस के कमांडो निगरानी करेंगे। मंदिर में बनाया गया कंट्रोल रूम बुधवार को शुरू हो गया है। सीसीटीवी से निगरानी की जा रही है। दूरबीन, वाच टावर, ड्रोन कैमरे से नजर
रखी जा रही है। बुधवार रात से औघड़नाथ मंदिर में पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगा दी गई। जलाभिषेक के चलते शुक्रवार सुबह चार बजे से अतिरिक्त पुलिसकर्मी लगाए जाएंगे।

एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने बताया कि एटीएस कमांडो की एक यूनिट, तीन कंपनी पीएसी और दो कंपनी आरएएफ की तैनात की गई हैं। दो एएसपी, आठ डीएसपी, 15 इंस्पेक्टर, 112 सब इंस्पेक्टर, 550 कांस्टेबल तैनात किए गए हैं। सेना की क्यूआरटी टीम भी निगरानी करेगी। सादे कपड़ों में महिला और पुरुष पुलिसकर्मी भी तैनात किए गए हैं सदर थाने में रिजर्व पुलिस फोर्स भी रखा गया। दो फायर टैंकर मंदिर के भीतर और बाहर रहेंगे।

जलाभिषेक करने वालों और बाहर आने वालों के लिए अलग-अलग ड्यूटी ऑफिसर तैनात किए गए हैं। मंदिर से 500 मीटर पहले कोई भी वाहन नहीं आने दिया जाएगा। यहां पर मंदिर के तरफ हर दिशा से आने वाले रास्ते में बैरिकेडिंग रहेगी। रास्ते में 24 जगहों पर पिकेट लगाई गई है। जिले में महादेव शिव मंदिर दबथुवा, महादेव मंदिर लोइया दौराला, महादेव मंदिर गगोल परतापुर, महादेव मंदिर भोला झाल और नंगली गांव स्थित शिव मंदिर में भी पुलिस ड्यूटी लगाई गई है।

12 फीट से ऊंची कांवड़ एनएच-58 से गुजरेंगी
बागपत बाईपास पर मंगलवार को 35 फीट ऊंची कांवड़ के हाईटेंशन लाइन से टकराने पर सात कांवड़िये झुलस गए थे। सभी कांवड़ियों को छुट्टी मिल चुकी है। इस हादसे के बाद बुधवार को पुलिस ने सख्ती की। जो कांवड़ 12 फीट से ऊंची हैं, उनको शहर के भीतर नहीं आने दिया गया। इसको लेकर पल्लवपुरम में हंगामा भी हुआ, लेकिन पुलिस ने साफ कर दिया कि ऊंची कांवड़ एनएच-58 से ही जाएंगी। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि जो कांवड़ ज्यादा ऊंची हैं, उनके स्पीकर उतरवाए जा रहे हैं।

एसपी ट्रैफिक बोले, हर कट पर तैनात पुलिसकर्मी
शहर में बुधवार को एनएच-58, गढ़ रोड, हापुड़ रोड और दिल्ली रोड पर बनवे व्यवस्था में ट्रैफिक सुचारू रूप से चलता रहा। एसपी राघवेंद्र मिश्रा ने बताया कि लोगों को परेशानी न हो इसके चलते पास वाले वाहनों को वनवे व्यवस्था से निकाला जा रहा है। जहां भी कट दिए गए हैं वहां पर पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है।

हेलिकॉप्टर मेरठ आ गया। बृहस्पतिवार को मौसम सही रहा तो मेरठ, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर और बागपत में हेलिकॉप्टर से संबंधित डीएम-एसएसपी निगरानी करेंगे। शिवभक्तों पर फूल बरसाए जाएंगे। डीके ठाकुर, एडीजी जोन, मेरठ

Share.

About Author

Leave A Reply