Wednesday, March 12

यूपी को मिले 40 डिप्टी जेलर और 72 जेलकर्मी, जल्द जेलों में होगी तैनाती

Pinterest LinkedIn Tumblr +

लखनऊ 12 मार्च। लखनऊ में मंगलवार को 40 डिप्टी जेलर और 128 जेल वार्डर के 176वें बैच के कार्मिकों की दीक्षांत परेड डॉ. सम्पूर्णानन्द कारागार प्रशिक्षण संस्थान में हुई। कार्यक्रम में मौजूद कारागार मंत्री को प्रशिक्षुओं ने सशस्त्र सलामी दी। संस्थान के निदेशक व डीआईजी ने उन्हें शपथ दिलाई। वहीं,प्रशिक्षण सत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन पर बेस्ट कैडेट का खिताब यूपी की डिप्टी जेलर अनन्या अत्री व उत्तराखंड के जेल वार्डर प्रदीप सिंह को दिया गया। मंत्री ने अव्वल प्रदर्शन करने वाले प्रशिक्षुओं को स्मृति चिन्ह व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।

कारागार मंत्री दारा सिंह ने परेड का निरीक्षण करते हुए कहा- परेड के दौरान मंच से गुजरते हुए प्रत्येक कदम शरीर में रोमांच और गर्व का संचार करता है। उन्होंने कहा- जो अनुशासन, समर्पण और कर्तव्यनिष्ठा का प्रतीक है। कारागार विभाग की महत्वपूर्ण जिम्मेदारियों को निभाने के लिए आप सभी पूरी तरह सक्षम हैं, और मैं भविष्य के लिए आप सभी को शुभकामनाएं देता हूँ।

पुलिस महानिदेशक कारागार पीवी रामा शास्त्री ने बताया कि प्रशिक्षण के दौरान आचरण नियम, नए आपराधिक कानून, जेंडर संवेदीकरण, ई-प्रिजन, मनोविज्ञान, अपराधशास्त्र, समाजशास्त्र, जेल मैनुअल आदि विषयों पर गहन अध्ययन कराया गया।
एसजेटीआई में 13 महिला अफसर समेत यूपी के 40 प्रशिक्षु डिप्टी जेलरों ने प्रशिक्षण पूरा किया। इसके साथ ही यूपी व उत्तराखंड के 128 जेल वार्डरों की भी संस्थान मे मंगलवार को पासिंग आउट परेड हुई। कारागार मंत्री दारा सिंह चौहान ने प्रशिक्षुओं की पासिंग आउट परेड की सलामी ली। कारागार मंत्री दारा सिंह चौहान ने प्रशिक्षु अफसरों एवं जेल वार्डेरो की मेंहनत की सराहना करते हुए कहा परेड के दौरान मंच से गुजरते प्रशिक्षुओं के प्रत्येक कदम शरीर में रोमांच और गर्व का संचार कराता है।यह अनुशासन,समर्पण और कर्तव्य निष्ठा का प्रतीक है। मंत्री ने कहा वर्ष 1940 में स्थापित यह कारागार प्रशिक्षण संस्थान एशिया का पहला ट्रेनिंग सेंटर है जहाँ सिर्फ़ भारत के ही नहीं बल्कि नेपाल,तंजानिया व सूडान के जेल कर्मी भी प्रशिक्षण ले चुके हैं।संस्थान में अब तक 1679 अफसर व 13149 जेल वार्डर प्रशिक्षित होकर जेल विभाग में सेवाएं दे चुके हैं।

प्रशिक्षुओं की शैक्षणिक योग्यता भी उल्लेखनीय रही, जिसमें 13 B.Tech, 2 M.Tech, 7 B.A., 5 M.A., 11 B.Sc. और 2 M.Sc. डिग्री धारक शामिल हैं।

Share.

About Author

Leave A Reply