मेरठ 03 अप्रैल (प्र)। परिवार की आर्थिक मजबूती खुशहाली और सदस्यों का अच्छा स्वास्थ बना रहे इसके लिए मोटे अनाज का उपयोग तथा मिलावटी सामान और नशाखोरी रोकने एवं भविष्य में जल की बढ़ने वाली आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए जल की फजूलखर्ची रोकना वक्त की सबसे बड़ी मांग है। उक्त शब्द अपने सारगर्भित संबोधन में उत्तरी भारत के विवि में से एक मेरठ कालेज के प्राचार्य मनोज रावत द्वारा कहे गये। सोशल मीडिया एसोसिएशन एसएमए के ऊपर दिये गये बिन्दुओं से संबंध में उपस्थितों को संबोधित करते हुए डा0 मनोज रावत ने कहा कि सोशल मीडिया एसोसिएशन एसएमए अच्छा और समयअनुकूल राष्ट्र की समृद्धि और नागरिकों के अच्छे स्वास्थ के लिए काम कर रही है इस हेतु एसएमए के संस्थापक अध्यक्ष रवि कुमार बिश्नोई संस्थापक राष्ट्रीय महामंत्री अंकित बिश्नोई तथा उनके सभी सहयोगी बधाई के पात्र है।

इस विचार गोष्ठी में डा0 मनोज रावत का जोरदार स्वागत और अभिनंदन भी किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे श्री रावत ने कहा कि मैं आयोजकों का आभारी हूं कि उन्होंने राष्ट्रहित की जागरूकता की गोष्ठी में मुझे आमंत्रित किया। अंकित बिश्नोई के संचालन में गत सायं को लगभग 5 बजे शुरू होकर 7 बजे तक चली जागरूकता विचार गोष्ठी की अध्यक्षता आईएमए यूपी के पूर्व अध्यक्ष डा0 एमके बंसल द्वारा की गई।

इस मौके पर चौधरी यशपाल सिंह, डॉ महेश बंसल, नवीन गोयल, प्रदीप जैन दीप, डॉ गलेंद्र शर्मा , शक्ति राज सिंह एडवोकेट, राज केसरी, हर्षवर्धन बिट्टन, ब्रजभूषण गुप्ता, मुकेश बंसल, देवेंद्र गोयल, विवेक दत्त शर्मा, संदीप गुप्ता एल्फा, विनय मित्तल, नितिन गुप्ता, अजय मित्तल, प्रशांत कौशिक, ऋषि शर्मा, सुरेश गुप्ता पुष्पदीप, अमित गुप्ता, सुरेंद्र कुमार शर्मा, प्रदीप सेठी, उदय राज यादव, नरेंद्र जैन भाशी, पवन श्रीवास्तव, विजय भाटिया, डॉ मनोज रावत, सरबजीत सिंह कपूर, अतुल अग्रवाल, डा0 अवधेश कुमार, पवन बंसल, नताशा वर्मा, संजीव जेमवाल, विनोद कुमार इन सभी उपस्थितों ने अपने अपने विचार रखने के साथ ही साकारात्मक सुझाव भी दिये और एसएमए के इस अभियान को आगे बढ़ाने का भरोसा भी दिलाया। समारोह की सफलता में नितिन गुप्ता उदय गजेन्द्र अशोक आदि का भी सहयोग रहा।





अन्नपूर्णा ट्रस्ट के संस्थापक ब्रजभूषण गुप्ता का मनाया जन्मदिन
इस मौके पर अन्नपूर्णा ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष समाज के विभिन्न क्षेत्रों में समर्पित सेवाभाव से सक्रिय ब्रजभूषण गुप्ता का 81वां जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया। तथा उपस्थितों ने उन्हें अपनी बधाई और शुभकामनाऐं देते हुए उनके अच्छे स्वास्थ और दीर्घ आयु होने की कामना की।